पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल से डिस्क्वालिफाई हुई भारतीय पहलवान विनेश फोगट की स्पोट्र्स कोर्ट कैस में चल रही है। हरियाणा की इस पहलवान के समर्थन में पूरे देश के पहलवान और खिलाड़ी उतर आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट से जल्द फैसला आएगा और देश को एक और पदक मिल सकता है। पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि कोर्ट ने विनेश की अपील पर फैसला सुनाने की समयसीमा बढ़ा दी है। उम्मीद करते हैं कि कुछ अच्छा हो जिससे भारत के खाते में एक और पदक आए। हम चाहते हैं कि कुछ अच्छा निर्णय हो।
संन्यास वापस लेने के लिए मनाएंगे : महावीर सिंह
विनेश फोगाट के संन्यास पर महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि हमारा परिवार उन्हें अपना फैसला वापस लेने और 2028 ओलंपिक में भाग लेने के लिए मनाने की कोशिश करेगा। ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि हमें कोर्ट का इंतजार करते हुए तीन दिन हो गए हैं। जब भी फैसला आएगा हमें खुशी होगी।
नीरज चोपड़ा ने कहा- विनेश को न भूलें
भारतीय पहलवान विनेश फोगट की स्पोट्र्स कोर्ट कैस की सुनवाई पर ओलंपिक रजत पदक विजेता, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि अगर उन्हें पदक मिलता है तो यह वाकई बहुत अच्छा होगा। अगर ऐसी स्थिति नहीं आती तो उसे पदक मिल जाता। अगर हमें पदक नहीं मिलता तो लोग हमें कुछ समय के लिए याद रखते हैं और कहते हैं कि हम उनके चैंपियन हैं। लेकिन अगर हमें पदक नहीं मिलता तो वे हमें भूल जाते हैं। मैं लोगों से बस इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि विनेश ने देश के लिए जो किया है उसे न भूलें।