More
    HomeHindi NewsBihar Newsपसीना पोंछते नजर आए स्पाइसजेट के यात्री.. यह था पूरा माजरा

    पसीना पोंछते नजर आए स्पाइसजेट के यात्री.. यह था पूरा माजरा

    एयरलाइंस कंपनियां किराया तो मनमाना लेती हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कंजूसी करने से नहीं कतरातीं। ऐसा ही कुछ नजारा दिखा दिल्ली से दरभंगा (एसजी 486) जा रहे स्पाइसजेट के विमान में। यहां यात्रियों को भीषण गर्मी के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बिना एयर कंडीशनिंग (एसी) वाले विमान के अंदर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान कोई पसीना पोंछता नजर आया, तो कोई रुमाल-बुकलेट से हवा करते। गर्मी की वजह से कई यात्रियों की तबीयत खराब हो गई।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments