ओडिशा के पुरी में रत्न भंडार खोलने से पहले जगन्नाथ मंदिर में विशेष बक्से लाए गए हैं। आज मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के बाद जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को खोला जाएगा। इन्हीं बक्सों में कीमती हीरे-जवाहरात और सोने-चांदी के आभूषण रखे जाएंगे। इसके बाद दोनों भंडारों में रखे आभूषणों और कीमती सामानों को गर्भगृह के अंदर पूर्व आवंटित कमरों में ले जाया जाएगा।
जगन्नाथ मंदिर में लाए गए विशेष बक्से.. इन्हीं में रखे जाएंगे बेशकीमती आभूषण
RELATED ARTICLES