उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के सदन में कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जनता को बिना किसी भेदभाव के धनराशि दी जा रही है। जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी, तो केवल समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों को ही पैसा दिया जाता था। वहीं भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के, नीति के अनुसार जनता को धनराशि दी जा रही है। योगी ने कहा कि आजादी से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज बने थे। हमारी सरकार बनने के बाद हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है।
कल बोला था तीखा हमला
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कल कहा था कि किसी ने सच कहा है कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला। गिद्धों को केवल लाश मिली, सूअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावान को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली और भक्तों को भगवान मिले। उन्होंने सपा और अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला, जो कुंभ की अव्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठा रहे थे।