Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsसपा-कांग्रेस कर रही वोट जिहाद: मोदी.. अखिलेश बोले- हर बात झूठी

सपा-कांग्रेस कर रही वोट जिहाद: मोदी.. अखिलेश बोले- हर बात झूठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उप्र में मोर्चा संभाला और कई रैलियां कीं। उन्होंने सपा-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए वोट जिहाद का आरोप लगाया तो उप्र में माफियाराज का भी हवाला दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर वार करते हुए कह दिया कि भाजपा की हर बात झूठी है। मप्र की पूर्व सीएम उमा भारती ने 500 पार का राग छेड़ा।

भारत की प्रगति से पेट में दर्द हो रहा : मोदी

उत्तर प्रदेश के बांसगांव में रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ ताकतें ऐसी भी हैं जिन्हें भारत की प्रगति से पेट में दर्द होने लगता है। ये लोग 4 जून को लेकर अलग ही सपने देख रहे हैं। सपा-कांग्रेस वाले वोट जिहाद की अपील कर रहे हैं। इनका मुद्दा देश का विकास नहीं है। ये तो भारत को कई दशक पीछे लेकर जाने चाहते हैं। मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का वो जंगलराज जिसमें बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। सरकार की जमीन पर भी माफियाओं ने महल बना लिया था, लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ आए हैं, माहौल ही बदल गया, मौसम भी बदल गया। हमारे योगी जी तो अच्छे-अच्छों की गर्मी उतारने में एक्सपर्ट हैं।

उप्र में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल

मोदी ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब यूपी में भी ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी और ब्रह्मोस मिसाइल ऐसी है, जिसका खौफ दूर-दूर तक है। दुनिया के कई देशों में ब्रह्मोस मिसाइल की मांग रही है, लेकिन कांग्रेस ने उनके सामने भी रोड़े अटकाए। इंडी वाले चाहते हैं कि भारत रक्षा क्षेत्र में न आत्मनिर्भर बने और न ही भारत में हथियार एक्सपोर्ट करने की क्षमता पैदा हो। ये इंडी वाले चाहते हैं कि विदेशी हथियारों की डील होती रहे और इनकी दलाली आती रहे।

10 साल से भाजपा ने सभी को धोखा दिया : अखिलेश

उत्तर प्रदेश के बलिया में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपसे समर्थन और सहयोग मांगने आया हूं। 10 साल से भाजपा की सरकार ने हमें और आप सभी को धोखा दिया है। अगर हम 10 साल पीछे मुडक़र देखेंगे तो इन भाजपा वालों की हर बात झूठी निकली है। देश के यही प्रधानमंत्री कहते थे कि अगर हम सत्ता में आ जाएंगे तो हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। आज डीज़ल-पेट्रोल तो महंगा हुआ ही है, बीज-कीटनाशक दवाईयां, खाद भी महंगी कर दी और इन्होंने बोरी से चोरी भी शुरू कर दी।

400 नहीं 500 पार होंगे : उमा

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि विपक्ष ने उन मुद्दों को उठाया ही नहीं है जिन पर पीएम मोदी खड़े हैं। ये मोदी विरोधी एकता है, मोदी विचार विरोधी एकता नहीं है। मुझे लगता है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा। पीएम मोदी 400 नहीं 500 पार होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments