वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच आज त्रिनिदाद के मैदान पर दूसरा T20 मुकाबला खेला जाना है। त्रिनिदाद में खेले गए पहले T20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के टीम ने बड़ी आसानी से दक्षिण अफ्रीका की टीम को हरा दिया था। ऐसे में आज दूसरे T20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम वापसी करने पर विचार कर रही होगी।
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी
त्रिनिदाद में खेले गए पहले T20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का टॉप ऑर्डर फेल हो गया था। ट्रिस्टन स्ट्रुब्स ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में आज अगर अफ्रीका की टीम को जीत दर्ज करनी है तो बड़े बल्लेबाजों यानी ऐडन माक्रम,वंडर डूसेन जैसे खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी और दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए रन बनाने होंगे।
वहीं वेस्ट इंडीज की टीम की बात की जाए तो वेस्टइंडीज की टीम T20 में हमेशा ही शानदार प्रदर्शन करती है। खास तौर पर उनके बल्लेबाज निकोलस पूरन शानदार फार्म में चल रहे हैं। और अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम उन्हें नहीं रोक पाती है तो पूरन आसानी से मैच खत्म कर सकते हैं।