दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम के बीच इस वक्त टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि इस टेस्ट मैच में अब तक रबाडा की गेंदबाजी तो नहीं आई है लेकिन आईसीसी ने जो ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है उसमें कगिसो रबाडा नंबर एक तेज गेंदबाज बन गए हैं। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए नंबर एक का ताज हासिल कर लिया है।
15 दिन पहले बुमराह बने थे नंबर एक तेज गेंदबाज, अब रबाडा ने छीन लिया उनसे ये ताज
दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की थी जिसका उन्हें फायदा मिला है। तो दूसरी ओर बुमराह को नुकसान हुआ है। क्योंकि पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था। यही वजह है कि बुमराह को अंको का नुकसान हुआ और रबाडा को फायदा हुआ और अब रबाडा नंबर एक तेज गेंदबाज बन गए हैं।
हालांकि आईसीसी की रैंकिंग हर हफ्ते या 2 हफ्तों में आती रहती है। ऐसे में अगर बुमराह ने शानदार प्रदर्शन आगे किया तो बुमराह फिर से नंबर एक तेज गेंदबाज बन सकते हैं। लेकिन अभी कुछ दिन तक तो कगिसो रबाडा नंबर एक गेंदबाज बनकर ही रहेंगे और कगिसो रबाडा डिजर्व भी करते हैं।