More
    HomeHindi Newsपाकिस्तान के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को...

    पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

    पाकिस्तान- न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ट्राई सीरीज खेली जानी है। दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 10 फरवरी को होगा और इससे पहले एक बड़ा झटका दक्षिण अफ्रीका की टीम को लग गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी गेराल्ड कोइटजी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं।

    कोइटजी के रूप में लगा बड़ा झटका

    क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बयान जारी कर कहा, “प्रोटियाज मेडिकल टीम द्वारा आगे के मूल्यांकन के बाद, यह निर्धारित किया गया कि इन लक्षणों के कारण आगामी 50 ओवर के मैचों के लिए आवश्यक उच्च गेंदबाजी भार पर गंभीर चोट लगने का खतरा बढ़ गया है।”

    बता दें कि बुधवार को ही साउथ अफ्रीका ने 10 फरवरी को होने वाले ट्राई सीरीज के पहले वनडे के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें कोएट्जी टीम का हिस्सा थे। लेकिन चार घंटे बाद उनके बाहर होने की खबर आ गई। बता दें कि पहले मैच के लिए साउथ अफ्रीका ने छह अनकैप्ड खिलाड़ी चुने हैं। 

    एसए टी-20 के चलते कुछ खिलाड़ी पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं। मार्को यान्सेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, कागिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन इस ट्राई सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ये खिलाड़ी 14 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान रवाना होंगे। इस दिन ही करांची में ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments