अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कराची के मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए हैं और 316 रनों की चुनौती अफगानिस्तान की टीम के सामने रखी है
दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज रेयान रिकल्टन ने 103 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान बवुमा ने 58 वंडर डूसेन ने 52 और एडन माकरम ने 52 रनों की पारी खेली।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो उनकी ओर से बेहद ही साधारण गेंदबाजी देखने को मिली। हालांकि, टीम को पहला विकेट छठे ओवर में ही मिल गया था, लेकिन इसके बाद लगातार अंतराल पर अफगानी गेंदबाज विकेट नहीं निकाल सके, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका ने एक मजबूत लक्ष्य अफगानी टीम के सामने रखा। टीम के लिए मोहम्मद नबी को 2 और फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह उमरजई और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला।