साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 5 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद इंग्लैंड में कोई वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार 1998 में इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती थी।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 330 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से मैथ्यू ब्रीट्जके ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 58 रनों की शानदार पारी खेली। इनके अलावा, एडन मार्करम ने 49, डेवाल्ड ब्रेविस ने 42, रियान रिकल्टन ने 35 और कॉर्बिन बॉश ने 32 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए, जोफ्रा आर्चर ने 4 और आदिल राशिद ने 2 विकेट लिए।
जवाब में, इंग्लैंड की टीम 325 रन ही बना सकी और 5 रनों से मैच हार गई। साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज 2017 में जीती थी।