आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम में एनरिक नॉर्टजे की भी वापसी हो गई है जो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। अब वह टीम में लौट आए हैं तो वहीं गेराल्ड कोएट्जी चोट की वजह से टीम से बाहर है। मार्को यानसेन भी टीम में शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे और चुने गए खिलाड़ियों में दस भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में खेले थे। वियान मुल्डर, टॉनी डी जॉर्जी और रयान रिकेल्टन का यह पहला सीनियर आईसीसी इवेंट होगा। और दक्षिण अफ्रीका ने 2023 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम की तेज गेंदबाजी में एनरिक नॉर्खिया के अलावा कागिसो रबाडा और मार्को यान्सेन हैं। वहीं स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर केशव महाराज के साथ तबरेज शम्सी हैं। पाकिस्तान की कंडीशन में यह टीम काफी ज्यादा सफल भी हो सकती है।
कुछ इस तरह की है दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टॉनी डी जॉर्जी, मार्को यान्सेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।