सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर में हिरासत में ले लिया गया है। लद्दाख के सांसद हाजी हनीफा जान और वांगचुक के साथ करीब 130 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। दरअसल वांगचुक अपनी 700 किमी लंबी ‘दिल्ली चलो पदयात्रा’ करते हुए हरियाणा से दिल्ली में दाखिल हुए तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उन्हें नरेला पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
आवाज तो सुननी होगी
लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि लद्दाख के भविष्य के लिए खड़े होने वाले बुजुर्गों को दिल्ली की सीमा पर क्यों हिरासत में लिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि मोदी जी, किसानों की तरह यह चक्रव्यूह भी टूटेगा और आपका अहंकार भी टूटेगा। आपको लद्दाख की आवाज सुननी होगी।
मिलने जाएंगे आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट किया कि मैं आज दोपहर 1 बजे सोनम वांगचुक से मिलने बवाना पुलिस स्टेशन जाऊंगी। सोनम वांगचुक और हमारे 150 लद्दाखी भाई-बहन शांतिपूर्वक दिल्ली आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोक लिया है। उन्हें कल रात से ही बवाना पुलिस स्टेशन में कैद करके रखा गया है।