लोकसभा में विपक्ष के नेता और पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला किया है। अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को पीएम मोदी के मंदिर दौरे को लेकर और राम मंदिर उद्घाटन कार्य्रकम पर निशाना साधा है। अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर उद्घाटन को सीधे तौर पर भाजपा का चुनावी हथकंडा करार दिया है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राम राज्य का मुख्य आधार होता है न्याय….राम का नाम सामने रखकर चुनावी रोटी सेंकने वाली पार्टियां देश में भेदभाव की राजनीति करती रहेंगी, ये उनके बयान में दिखता है। प्रधानमंत्री कह दें कि हमारे देश में हिंदू के अलावा कोई और नहीं रहेगा।
हिमंता सरमा पर भी बरसे चौधरी
अधीर रंजन चौधरी यही नहीं रुके। उन्होंने असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को अनुमति देने पर सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को भी घेरा। अधीर रंजन ने कहा कि उनके डबल इंजन सरकार के मुख्यमंत्री अगर कहे कि ‘मियां यात्रा’ मतलब मुस्लमान से नफरत करो। इनके बयान का मुख्य उद्देश्य यही है। राहुल गांधी की यात्रा में भीड़ उमड़ रही है इससे असम के मुख्यमंत्री बौखलाए हुए हैं जो एक जमाने में राहुल गांधी के दर्शन के लिए घंटों खड़े रहते थे।