More
    HomeHindi Newsकभी ना कभी तो सेलेक्टर्स को मुझे चुनना ही होगा,IPL में धमाल...

    कभी ना कभी तो सेलेक्टर्स को मुझे चुनना ही होगा,IPL में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी का बड़ा बयान

    आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से खेलते हुए अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है। उसकी वजह उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि उनकी यूट्यूब हिस्ट्री का लीक होना है। लेकिन अब उन्होंने एक बड़ा बयान अपनी बल्लेबाजी और भारतीय टीम में चुने जाने को लेकर भी दिया है।

    आईपीएल 2024 में रियान पराग ने 573 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतक भी शामिल रहे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में भी छोटी लेकिन शानदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम क्वालीफायर 2 तक पहुंच चुकी थी।

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए रियान पराग ने कहा कि “किसी समय आपको मुझे लेना ही होगा तो ये मेरा विश्वास है। मैं भारत के लिए खेलूंगा। मुझे वास्तव में परवाह नहीं है कि कब। चाहे वो अगला दौरा हो, चाहे वो छह महीने में दौरा हो, चाहे वो एक साल में दौरा हो। मैं वास्तव में ये नहीं सोचता कि मुझे कब खेलना चाहिए। ये चयनकर्ता का काम है, ये दूसरे लोगों का काम है।

    रियान पराग ने जिस आत्मविश्वास के साथ यह बात कही है ऐसा लग रहा है कि हो सकता है जिंबॉब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला में रियान पराग को भारतीय टीम में मौका मिल जाए। क्योंकि जिंबॉब्वे के दौरे पर काफी सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है उनमें से एक रियान पराग भी हो सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments