Wednesday, July 3, 2024
HomeHindi NewsDelhi Newsमंत्री बोले-लाएंगे क्रांति, मिटाएंगे गरीबी.. शाह, शिवराज, सिंधिया ने संभाला कार्यभार

मंत्री बोले-लाएंगे क्रांति, मिटाएंगे गरीबी.. शाह, शिवराज, सिंधिया ने संभाला कार्यभार

दिल्ली में आज अमित शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। शिवराज ने कृषि मंत्रालय, जेपी नड्डा ने परिवार कल्याण विभाग तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार विभाग का पदभार संभाला। इसी के साथ सभी ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं।

किसान का कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता : शिवराज

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पीएम मोदी ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सेवा के लिए हमें यह मंत्रालय सौंपा है। किसान अन्न के भंडार भरता है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है जो सारे देश को अन्न खिलाता है अन्नदाता कहलाता है। उस किसान का कल्याण पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी सरकार निरंतर 10 सालों के किसान कल्याण के कामों में लगी है।

क्रांति को आगे ले जाने का मौका : सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संचार विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी गई है। पिछले 10 वर्षों में जो क्रांति इस विभाग में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लाई गई है, मैं सौभाग्य मानता हूं कि उस क्रांति को आगे ले जाने के लिए एक मौका मुझे दिया गया है।

मोदी ने कहा था-आपको अपने विजन का विभाग दे रहा हूं

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा के मुझे प्रधानमंत्री ने कहा कि मांझी जी मैं आपको अपने विजन का विभाग दे रहा हूं। हमारा विजन है गरीबों का उत्थान हो। जहां विकास की रोशनी नहीं गई है, वहां विकास पहुंचे। इस विभाग के माध्यम से आप बहुत कुछ कर सकते हैं। इसलिए आपको ये विभाग दिया गया है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी मुझे इस लायक समझते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments