आरजेडी ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लोकसभा का टिकट दिया है। इस पर सम्राट चौधरी का कहना है कि लालू ने किडनी के बदले अपनी सगी बेटी को टिकट दिया है। रोहिणी ने भी इसका जवाब देते हुए कहा कि लालू की बेटी हूं, ओछी सोच और ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता की अदालत में दूंगी। पिता को किडनी देना तो मेरा कर्तव्य और प्यार है।
किडनी के बदले बेची बेटी को टिकट.. सम्राट चौधरी के बयान पर रोहिणी का जवाब
RELATED ARTICLES