उत्तराखंड में रूडक़ी के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय में भाजपा नेता और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने फायरिंग की है। आपसी विवाद के बाद प्रणव ने विधायक के दफ्तर के सामने कई राउंड फायरिंग की। इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पुलिस तैनात है और मामले की जांच शुरू हो गई है।
मारपीट का वीडियो वायरल
खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का गंगहर में कैंप कार्यालय है। इस कार्यालय पर दिनदहाड़े फायरिंग और तोडफ़ोड़ हुई। खानपुर से विधायक रह चुके भाजपा नेता कुंवर प्रणव चैंपियन पर फायरिंग कराने के आरोप हैं। चैंपियन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मारपीट का वीडियो भी डाला है। इसके अलावा बंदूक थामे उनकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
शनिवार को प्रणव सिंह ने उमेश कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां कर दीं। इसके बाद देर रात को ही उमेश कुमार ने भी सोशल मीडिया पर लाइव आकर पूर्व विधायक को जमकर खरी-खोटी सुना दी। यह सुनकर प्रणव सिंह उमेश कुमार के लंढौरा स्थित घर पर पहुंच। वे वहां नहीं मिले तो समर्थकों के साथ प्रणव सिंह उनके कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां पर जमकर गोलियां चलीं। इस दौरान उनके समर्थक उमेश कुमार को अपशब्द भी कहते नजर आए।