भाजपा नेता स्मृति ईरानी हमेशा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सख्त रही हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने राहुल पर चुन-चुनकर वार किए हैं। लेकिन अब उनके तेवर बदले गए हैं। उप्र के अमेठी से लोकसभा चुनाव हारने के बाद स्मृति ने पहली बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी के स्वभाव और राजनीति करने के तरीके में बड़ा बदलाव देखने में आया है।
पॉलिटिक्स में एक चेंज आया
स्मृति ने कहा कि राहुल की पॉलिटिक्स में एक चेंज आया है। उन्होंने सफलता चख ली है। वे अब अलग पॉलिटिक्स कर रहे हैं। स्मृति ने कहा कि जाति को लेकर चल रही राजनीति में भी वो बहुत ध्यान से बोल रहे हैं। स्मृति ने कहा कि राहुल संसद में टीशर्ट पहनकर जाते हैं। ऐसे में वे जानते हैं कि इसका युवा पीढ़ी में क्या संदेश जाएगा।
गलतफहमी में न रहे भाजपा
स्मृति ने भाजपा को भी सचेत करते हुए कहा कि हम कोई भी गलतफहमी में न रहें कि राहुल कोई भी कदम उठा रहे हैं वो बचकाना है, क्योंकि अब वे अलग राजनीति कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने नसीहत दी थी, भद्दी टिप्पणी न की जाए
दरअसल अमेठी से चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस नेताओं ने स्मृति ईरानी के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी थी। तब राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि हार-जीत लगी रहती है। स्मृति ईरानी और किसी भी नेता के खिलाफ अपमानजनक और भद्दी टिप्पणी न की जाए। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने स्मृति पर निशाना नहीं साधा था।