केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2029 में NDA आएगा, मोदी जी आएंगे। विपक्ष को पता नहीं है कि कांग्रेस को 3 चुनावों में जितनी सीटें मिली थीं, उससे कहीं ज्यादा सीटें इस चुनाव में बीजेपी ने जीती हैं। ये लोग जो अस्थिरता फैलाना चाहते हैं, बार-बार कहते हैं कि ये सरकार चलने वाली नहीं है। मैं उन्हें भरोसा दिलाने आया हूं कि सरकार कार्यकाल पूरा करेगी और अगली सरकार NDA की होगी। ये पार्टियां विपक्ष में ही बैठने के लिए तैयार रहैं।
2029 में भी विपक्ष में ही बैठना.. अमित शाह ने कह दी बड़ी बात
RELATED ARTICLES