भारतीय टीम इस वक्त खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। टीम के बड़े खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और टीम इंडिया लगातार सीरीज पर सीरीज हार रही है। यही वजह है कि अब एक बड़ा फैसला बीसीसीआई करने जा रहा है और सितांशु कोटक का नाम भारत के नए बल्लेबाजी कोच के तौर पर सामने आ रहा है। हालांकि अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उनके नाम पर चर्चा शुरू हो गई है और लगभग उनका नाम तय भी होने जा रहा है।
सितांशु कोटक बन सकते हैं टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच: रिपोर्ट
52 साल के कोटक का घरेलू क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं। वह 1992-2013 तक खेले और सौराष्ट्र की टीम के कप्तान भी रहे। उन्होंने 130 फर्स्ट क्लास मैच में 41.76 की औसत से 8061 रन बनाए हैं,जिसमें उन्होंने 15 शतक और 55 अर्धशतक जड़े हैं।
पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोटक इंडिया ए टीम के कोच थे। इससे पहले अगस्त 2023 में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के हेड कोच भी कोटक ही थे। सितांशु कोटक ने कभी भी भारत की टीम के लिए क्रिकेट नहीं खेला है वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं और वहां पर ही उन्होंने रन बनाए हैं।