जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और हेमंत सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने भाजपा नेता सीता सोरेन को रिजेक्टेड माल कह दिया है। इरफान अंसारी ने नामांकन के बाद कहा कि सीता बोरो खिलाड़ी और रिजेक्टेड माल हैं। इरफान के इस बयान के बाद सीता सोरेन ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि अगर इरफान ने माफी नहीं मांगी तो इसका उग्र विरोध होगा। भाजपा ने भी इस मुद्दा को हाथों हाथ ले लिया है और इरफान पर बड़ा हमला बोला है। शिवराज ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
हेमंत सोरेन में जरा भी शर्म है तो मंत्रिमंडल से निकाल बाहर करें
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं बड़े दुख के साथ कह रहा हूं कि हेमंत सोरेन के एक मंत्री इरफान अंसारी ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल सीता सोरेन जी के लिए किया है। इरफान अंसारी को शर्म नहीं आती? सीता सोरेन स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की धर्मपत्नी, शिबू सोरेन की बहू और हेमंत सोरेन की भाभी हैं। वो सम्मानित नेता हैं। उनके लिए इस तरह के शब्दों को इस्तेमाल केवल उनका अपमान नहीं है, ये झारखंड की बहन बेटियों का अपमान है। भारत की नारी शक्ति का अपमान है। अगर हेमंत सोरेन में जरा भी शर्म है तो उनको इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से निकाल बाहर फेंकना चाहिए।