उत्तराखंड में पेपर लीक केस में एसआईटी की अधिकारी एसपी (ग्रामीण) जया बलूनी ने बताया कि इस मामले में खालिद की बहन साबिया को गिरफ्तार किया है। उसे पता था कि खालिद उस समय परीक्षा दे रहा है। उन्होंने तीन पेपर वाले मैसेज फॉरवर्ड किए। एसआईटी ने इलेक्ट्रॉनिक और पूछताछ से मिले सभी साक्ष्यों के लिए पूछताछ की है।
पेपर लीक केस में एसआईटी की कार्रवाई.. खालिद की बहन साबिया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES