More
    HomeHindi NewsEntertainmentसिंघम की फौज नहीं कर पाई मौज.. भूल भुलैया 3 ने ऐसे...

    सिंघम की फौज नहीं कर पाई मौज.. भूल भुलैया 3 ने ऐसे चटाई धूल

    बॉक्स ऑफिस में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की टक्कर दिवाली के समय से जारी है। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की भूल भुलैया 3 ने इस हफ्ते सिंघम अगेन को धूल चटा दी है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन में यह अभी भी अजय देवगन की फिल्म से काफी पीछे है, लेकिन बाजी पलटती हुई दिख रही है। ओपिनंग डे की कमाई को देखकर यही लग रहा था कि रोहित शेट्टी निर्देशित अजय देवगन की फिल्म बाजी मार ले जाएगी। लेकिन सोमवार से भूल भुलैया 3 ने पूरी बाजी ही पलट दी। अब ऐसा लगने लगा है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म इस रण में जीतने वाली है। दूसरे शुक्रवार को इस हॉरर-कॉमेडी ने पुलिसवालों की फौज को धोबी पछाड़ दी है। सिंघम अगेन में सितारों की फौज भी दर्शकों को खींच नहीं पा रही है। इस मेगा फिल्म में अजय के अलावा टाइगर श्राफ, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार जैसे कई सितारों ने एंट्री मारी, लेकिन लगता है कि यह सब काम नहीं आया।

    ऐसे बढ़ते गया अंतर

    बुधवार और गुरुवार को जहां भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन से 25-25 लाख रुपये अधिक की कमाई की। वहीं शुक्रवार को यह अंतर बढक़र 1.50 करोड़ रुपये हो गया। भूल भुलैया 3 ने शुक्रवार को 9.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। यह इसके सामने सिंघम अगेन 7.50 करोड़ पर ही सिमट गई। भूल भुलैया 3 ने आठ दिन में देश में 167.25 करोड़ रुपये का टोटल बिजनस किया है। 150 करोड़ के बजट के लिहाज से यह फिल्म अब तक 17.25 करोड़ रुपये का मुनाफा भी कमा चुकी है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 8 दिन में करीब 253 करोड़ रुपये की ग्रास कमाई की है। सोमवार से इस फिल्म के शोज की संख्या भी बढ़ सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments