More
    HomeHindi NewsEntertainmentसिंगर मासूम शर्मा ने दी एक लाख की बाइक.. फैन की इस...

    सिंगर मासूम शर्मा ने दी एक लाख की बाइक.. फैन की इस अदा पर हुए फिदा

    उप्र के आगरा से एक फैन सोमवीर बघेल साइकिल पर 300 किलोमीटर दूर हरियाणा में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा से मिलने पहुंचा। वह सिंगर के गाने बैन होने से मायूस था। सिंगर मासूम शर्मा ने भी दरियादिली दिखाई और साइकिल से मिलने आए इस फैन को एक लाख रुपए की बाइक खरीदकर दी और उससे वापस भेजा। मासूम शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक फैन साइकिल से उनसे मिलने आया, लेकिन बाइक से वापस गया। लोग मासूम शर्मा की इस दरियादिली की खूब तारीफ कर रहे हैं।

    3 अप्रैल को चला था सोमवीर

    मासूम शर्मा के गाने बैन होने की खबर सुनकर सोमवीर ने उनसे मिलने का फैसला किया। सोमवीर ने एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला। उन्होंने कहा कि वह मासूम शर्मा से मिलने के लिए साइकिल पर घर से निकल रहे हैं। 5 अप्रैल को जींद के जुलाना स्थित ब्राह्मणवास गांव पहुंचे। मासूम शर्मा ने फूल माला पहनाकर इस फैन का स्वागत किया। मासूम शर्मा ने अपने फैन को हीरो कंपनी की नई बाइक गिफ्ट में दे दी। सोमवीर ने कहा कि जब वह घर से चले थे तो उन्हें यकीन नहीं था कि मासूम शर्मा उनसे मिलेंगे भी या नहीं। जब वह मासूम से मिले तो उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। सोमवीर ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन वह हमेशा मासूम शर्मा को सपोर्ट करते रहेंगे। सोमवीर प्राइवेट नौकरी करते हैं और उन्हें गाने का भी शौक है। उन्होंने कुछ गाने लिखे और गाए भी हैं। मासूम शर्मा से मिलने के बाद उन्हें पहचान मिली है।

    तीन गाने किए गए हैं बैन

    सरकार ने मासूम शर्मा के गन कल्चर वाले गाने बैन करने की बात कही है। वहीं मासूम का कहना है कि उनके 7 गाने बैन किए गए हैं, जिनमें से 4 गाने सिर्फ उनके हैं। कई कलाकार मासूम शर्मा के समर्थन में आ गए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments