More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsबस्तर मड़ई में गायक हंसराज की सुरमयी प्रस्तुति.. हुनरबाज मलखंभ और लोकनृत्य...

    बस्तर मड़ई में गायक हंसराज की सुरमयी प्रस्तुति.. हुनरबाज मलखंभ और लोकनृत्य ने बांधा समां

    छत्तीसगढ़ की बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला के अवसर पर लालबाग मैदान, बस्तर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। हंसराज रघुवंशी के गाथा गीतों और भजनों के लिए विशेष पहचान है। उन्होंने अपनी धुनों और भक्ति रस से सराबोर गीतों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने अपनी प्रसिद्ध गीत मेरा भोला है भंडारी के साथ एक के बाद एक लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किए, जिनमें जय शिव शंकर, मेरे भोलेनाथ और अन्य कई प्रसिद्ध गीत शामिल रहे। नारायणपुर के प्रसिद्ध अबुझमाड मलखंभ अकादमी के हुनरबाज मलखंभ प्रदर्शन, बादल अकादमी की प्रस्तुति सहित स्थानीय लोकनृत्य दलों ने भी अपने प्रस्तुति दी। दर्शकों की हजारों की संख्या में पहुँचने वाले बस्तरवासियों के साथ ही समीपवर्ती जिलों और ओडि़सा राज्य के दर्शक भी पहुंचे थे।

    दर्शकों ने हंसराज रघुवंशी को अपनी प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया

    बस्तर मड़ई और सरस मेला क्षेत्र चहल-पहल से भरा रहा, जहां विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी तथा स्व-सहायता समूहों के उत्पाद और हस्तशिल्प के स्टॉल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। मेला में आई भीड़ ने न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया, बल्कि बस्तर की समृद्ध लोक संस्कृति और शिल्प का भी अनुभव किया। बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला का यह आयोजन प्रदेश व अन्य राज्य की संस्कृति, परंपरा और कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। हंसराज रघुवंशी की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। दर्शकों ने हंसराज रघुवंशी को अपनी प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया और आयोजक छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को इस अद्भुत सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन के लिए सराहा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments