श्री पंचायत अखाड़ा महानिर्वाणी के स्वामी परमात्मानंद महाराज ने बताया कि इस बार हमने शाही स्नान का नाम बदलकर अमृत स्नान कर दिया है। पहले मुगल काल के समय से इसका नाम शाही स्नान चला आ रहा था। अब सनातन संस्कृति के अनुसार नाम परिवर्तित करके इसे अमृत स्नान कर दिया है। यह कुंभ 144 साल बाद आ रहा है।
मुगल काल से नाम था शाही स्नान.. अब किया अमृत स्नान : परमात्मानंद महाराज
RELATED ARTICLES