More
    HomeHindi NewsGujarat Newsसिद्धारमैया बोले-HMPV को खत्म करेंगे.. मंत्री ने बताया सामान्य वायरस

    सिद्धारमैया बोले-HMPV को खत्म करेंगे.. मंत्री ने बताया सामान्य वायरस

    एचएमपीवी के 3 मरीज देश में मिले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 2 मरीज कर्नाटक के बेंगलुरु में मिले तो एक मरीज गुजरात के अहमदाबाद में मिला है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एचएमपीवी वायरस पर कहा कि ये दो बच्चों में पाया गया है। ये देखकर मैंने तुरंत कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव से बात की है। सरकार इस रोग को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

    कुछ ही दिनों तक प्रभावित रहते हैं : दिनेश गुंडू राव

    कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि भारत सरकार के डेटा के अनुसार इन्फ्लूएंजा जो एक श्वास संबंधी बीमारी है, उसमें 1 प्रतिशत बीमारियां सामान्य रूप से एचएमपीवी वायरस के कारण ही होती हैं। यह एक सामान्य बात है। उन्होंने दावा किया कि अगर लोग इससे संक्रमित होते हैं तो वे कुछ ही दिनों तक प्रभावित रहते हैं। एचएमपीवी वायरस हमारे लिए कोई नई चीज नहीं है। हमें इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भारत में एचएमपीवी वायरस के मामलों में बढ़ोतरी नहीं है।

    गुजरात सरकार एसओपी जारी करेगी : ऋषिकेश पटेल

    गुजरात सरकार में मंत्री ऋषिकेश पटेल ने एचएमपीवी वायरस पर कहा कि राजस्थान के डूंगरपुर से सारवार आए 2 महीने के बच्चे में वायरस का पता चला है। उसे अहमदाबाद भेज दिया गया है। राज्य सरकार एसओपी जारी करेगी। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। राज्य सरकार सभी सावधानियां बरत रही है। राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है। मैं जनता से अपील करूंगा कि वे घबराएं नहीं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments