भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी शुभमन गिल अब आईसीसी वनडे रैंकिंग के नए नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम से नंबर एक का ताज शुभमन गिल ने छीन लिया है। क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने लगातार दो अर्धशतक और तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़कर यह ताज अपने सर पर सजा लिया है।
आखिरकार बाबर आजम से छिन ही गया नंबर एक का ताज
पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम काफी लंबे अरसे से नंबर एक की कुर्सी पर विराजमान थे। हालांकि उनके रन नहीं बन रहे थे लेकिन फिर भी वह नंबर एक की रैंकिंग पर थे. लेकिन पिछले कुछ समय से बाबर आजम का फॉर्म खराब हुआ और बाबर आजम अब रैंकिंग से नीचे फिसल गए हैं। बाबर आजम ने ट्राई सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और अब उनसे नंबर एक की रैंकिंग फिसल गई है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले ही बाबर आजम नंबर एक की रैंकिंग छिन गयी है और शुभमन गिल अब वनडे रैंकिंग के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। अब कोशिश होगी की शुभमन गिल इस चैंपियन ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बेहतरीन पारी खेले और अपने पास नंबर एक की रैंकिंग बरकरार रखें।