More
    HomeHindi Newsशुभ्मन गिल ने इन युवा भारतीय खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

    शुभ्मन गिल ने इन युवा भारतीय खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इन पांच मैचों।की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने शतक भी जड़ा और 91 रनों की शानदार पारी भी खेली। लेकिन अब शुभमन गिल ने भारत की युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की है।

    युवा खिलाड़ियों ने अब तक किया है शानदार प्रदर्शन: शुभमन गिल

    भारतीय टीम के नंबर तीन के बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को लेकर कहा कि “हर कोई तेजी से रन बना रहा है और यही कारण है कि हम हर बार 400 के करीब रन बना पाते हैं। विराट कोहली तीन मैचों से हमारे साथ नहीं हैं। जब कोहली जैसा खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होता है तो थोड़ा फर्क पड़ता है लेकिन उनकी जगह सरफराज खान ने हाल ही में जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। नये खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं और वे इसको भुना रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments