More
    HomeHindi Newsटेस्ट फॉर्मेट में बुरे दौर से गुजर रहे हैं शुभमन गिल, पिछली...

    टेस्ट फॉर्मेट में बुरे दौर से गुजर रहे हैं शुभमन गिल, पिछली 10 टेस्ट पारियों में नहीं लगा सके हैं एक भी अर्धशतक

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस वक्त पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत इस वक्त अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रहा है और भारतीय टीम ने तीन विकेट खो दिए हैं। इन तीन विकेटो में शुभमन गिल का विकेट भी शामिल है जो 23 रन बनाकर हार्टली की गेंद पर आउट हो गए।

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त टेस्ट फॉर्मेट में बुरे दौर से गुजर रहे हैं। शुभमन गिल के टेस्ट फॉर्मेट में रन नहीं बन रहे हैं। आलम यह है कि पिछली 10 टेस्ट पारियों में शुभमन गिल 36 के स्कोर से आगे नहीं बढ़ सके हैं। शुभ्मन गिल का टेस्ट फॉर्मेट में खराब फार्म कहीं ना कहीं उन्हें काफी संशय में डाल रहा है कि आने वाली सीरीज में उन्हें जगह मिलेगी या नहीं यह भी बड़ा सवाल होने वाला है।

    खतरे में है शुभमन गिल की टेस्ट फॉर्मेट में जगह

    भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़े रन नहीं बनते हैं तो हो सकता है आगे आने वाली टेस्ट सीरीज से शुभमन गिल का पत्ता कट सकता है। क्योंकि सरफराज खान लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द टीम में जगह भी देनी होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments