भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत की टीम के सामने 229 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश की टीम ने रखा था। जवाब में शुभमन गिल ने शानदार 101 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिला दी।
भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य था. ऐसे में पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े. लेकिन तेजी से खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा तस्कीन अहमद की गेंद पर 41 रन बना आउट हो गए. रोहित ने 7 चौके लगाए और 36 गेंदों का सामना किया। भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी कोहली सेट होने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने तेजी से खेलने वाले गिल का पूरा साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 112 रन तक पहुंचा दिया.
विराट 38 गेंदें खेल चुके थे लेकिन रिशाद हुसैन ने अपनी फिरकी में उन्हें फंसा लिया और वो 22 रन बना आउट हो गए।बांग्लादेश की ओर से रिशद हुसैन को 2 और तस्कीन अहमद व मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला।