भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच कल से खेला जाना है। इस तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। जहां शुभमन गिल ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में टीम इंडिया का क्या प्लान होगा और किस तरीके से टीम इंडिया ब्रिस्बेन टेस्ट मैच को जीतने की कोशिश करेगी इसका पूरा मास्टर प्लान शुभमन गिल ने बताया है।
दूसरी नई बाल तक बल्लेबाजी करना होता है आसान: शुभमन गिल
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ” मुझे लगता है कि जिस इंटेंसिटी के साथ यहां पर गेम खेला जाता है उससे माहौल काफी ज्यादा चैलेंजिंग होता है। यहां पर खेलने में मानसिक इंटेंसिटी और फिटनेस की काफी जरूरत होती है। यहां पर दूसरी नई गेंद आने से पहले 35 ओवर तक बल्लेबाजी करना आसान होता है। और यह सब कुछ आपकी मानसिक फिटनेस पर निर्भर करता है।
आपको बता दें शुभमन गिल पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए थे, क्योंकि शुभमन गिल को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी। हालांकि उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच में वापसी की उनको अच्छी शुरुआत भी मिली लेकिन उन अच्छी शुरुआत को वह बड़ी बड़ी में तब्दील नहीं कर सके। और अब ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर एक बार फिर से शुभमन गिल से अच्छी पारी की उम्मीद टीम इंडिया लगाकर बैठी है।