इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल की नजरें कई बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी। द ओवल में 31 जुलाई से शुरू हो रहे इस मुकाबले में गिल महान सुनील गावस्कर और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं, वहीं सर डॉन ब्रैडमैन के 95 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का भी सुनहरा मौका उनके पास होगा।
सीरीज में रनों का अंबार
शुभमन गिल ने इस सीरीज में अब तक शानदार फॉर्म दिखाया है। चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में उन्होंने 90.25 की शानदार औसत से 722 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और एक दोहरा शतक शामिल है। वह फिलहाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
गावस्कर और स्मिथ पर निशाना
- सुनील गावस्कर: एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड फिलहाल सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे। गिल को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महज 11 रन की जरूरत है।
- स्टीव स्मिथ: 21वीं सदी में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम है, जिन्होंने 2010-11 में इंग्लैंड के खिलाफ 774 रन बनाए थे। गिल को इस आंकड़े को पार करने के लिए 52 रन और बनाने होंगे।
डॉन ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड
शुभमन गिल की नजरें अब डॉन ब्रैडमैन के 95 साल पुराने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर टिकी हैं। ब्रैडमैन ने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में 974 रन बनाए थे। गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 253 रनों की आवश्यकता है। हालांकि यह आंकड़ा थोड़ा दूर लगता है, लेकिन गिल की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कुछ भी असंभव नहीं है।
इसके अलावा, गिल के पास बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का ब्रैडमैन का एक और रिकॉर्ड (810 रन, 1937 में इंग्लैंड के खिलाफ) तोड़ने का भी मौका है, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 89 रन चाहिए।
ओवल टेस्ट में शुभमन गिल का प्रदर्शन न केवल सीरीज के नतीजे पर असर डालेगा, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स को भी नई दिशा दे सकता है। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस मैच में गिल के बल्ले पर टिकी होंगी।