पाकिस्तान की टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर रमीज राजा ने कल अपने यूट्यूब चैनल पर फैन्स के साथ इंटरेक्शन किया जिसमें फैंस उनके साथ सवाल पूछ रहे थे और रमीज राजा उनका जवाब दे रहे थे। उसी इंटरेक्शन के दौरान रमीज राजा ने बाबर आजम को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर खुद ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं।
दरअसल रमीज राजा का मानना है कि बाबर आजम को अभी टेस्ट क्रिकेट में काफी कुछ हासिल करना बाकी है। बाबर आजम पिछली 18 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। लेकिन उन्होंने बाबर आजम की वाइट बॉल की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की है। साथ ही सर विवियन रिचर्ड्स के साथ उनका नाम जोड़ दिया है।
दुनिया को दिखा दो कि तुम विवियन रिचर्ड्स हो:रमीज राजा
अपने यूट्यूब चैनल पर फैन्स इंटरेक्शन के साथ बातचीत करते हुए रमीज राजा ने कहा कि “मुझे लगता है कि बाबर को टेस्ट क्रिकेट में और भी बहुत कुछ हासिल करना है। वो व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में बहुत अच्छा खेलता है दोनों फॉर्मेट टी-20 और वनडे में उसका औसत 50 से ज़्यादा है। बाबर आज़म में बहुत क्षमता है। अब उनको अपने स्वभाव से बताना है दुनिया में के वो एक विवियन रिचर्ड्स हैं। मुकाबला जितना बड़ा होगा रिचर्ड्स उतनी ही बड़ी पारी खेलते थे।
अगर रमीज राजा के बयान को देखें तो रमीज राजा को लगता है बाबर आजम के आंकड़े भी सही तरह से नहीं पता है क्योंकि T20 क्रिकेट में बाबर आजम का औसत 50 का नहीं है बल्कि बाबर आजम का औसत 41.4 का है लेकिन बाबर आजम को चढ़ाने के चक्कर में रमीज राजा कुछ ज्यादा ही बोल गए हैं।