देश में आजकल कई ऐसे मामले आ रहे हैं, जिनमें हार्ट अटैक के कारण मौके पर ही मौत हो जा रही है। ये घटनाएं आम हो चुकी हैं और हैरत की बात तो यह है कि मरने वालों में ज्यादातर युवा पीढ़ी के हैं। हाल ही में उत्तराखंड और मप्र में इस तरह की घटनाएं हुई हैं। उत्तराखंड में एक युवक एक्सरसाइज करते-करते मौके पर ही ढेर हो गया। इसी तरह मप्र के जबलपुर में जिम कर रहे एक शख्स ने जैसे ही डंबल उठाया, वैसे ही हार्ट अटैक आया और मौत हो गई। भले ही शासन या स्वास्थ्य विभाग इसे सामान्य मौत बताता हो लेकिन कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि यह सब वैक्सीन के कारण हो रहा है। बहरहाल इसकी पुष्टि तो नहीं हो सकती लेकिन ऐसे मामले बढऩा चिंताजनक है।
एक्सरसाइज के बाद आराम और फिर आ गई मौत
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक युवक प्रमोद बिंजोला को एक्सरसाइज के दौरान अचानक हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो 17 अप्रैल का बताया जा रहा है। वह व्यायाम करने के बाद बैठा और अचानक जमीन पर गिरकर तड़पते देखा गया। परिचितों का कहना है कि प्रमोद बिंजोला हेल्थ के प्रति बेहद सजग थे। रोज की तरह सुबह व्यायाम करते थे। पहली नजर में देखने पर लगा कि शायद प्रमोद को चक्कर आया है, लेकिन वह जमीन पर तड़पते रहे। उस समय कोई मौजूद नहीं था। जब तक लोग आए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, उनकी मौत हो चुकी थी। प्रमोद की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
डंबल का सेट लगाया, अगले क्षण मशीन के पास लडख़ड़ाकर गिरे
मप्र के जबलपुर में कटंगा इलाके के गोल्डन जिम में 52 वर्षीय यतीष सिंघई एक्सरसाइज कर रहे थे। उन्होंने डंबल का सेट पूरा किया और ब्रेक लेने एक कदम आगे आए। उसी समय वे अचानक लडख़ड़ाकर गिर गए। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। सिंघई को जिम करने के दौरान हार्ट अटैक आया और वे जमीन पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।