पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक अब वेस्टइंडीज की टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के बाद T20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। शोएब मलिक इस वक्त बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और वहां उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
आपको बता दें T20 क्रिकेट के इतिहास में ओवरऑल क्रिस गेल है। पहले नंबर पर क्रिस गेल जिनके नाम 14562 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर शोएब मलिक आ गए हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली का नाम सामने आता है।
इन खिलाड़ियों के नाम है T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
14,562 – क्रिस गेल (455 पारियां)
13,010- शोएब मलिक (487 पारियां)
12,454 – कायरन पोलार्ड (568 पारियां)
11,994 – विराट कोहली (359 पारियां)
11,807 – एलेक्स हेल्स (424 पारी)