More
    HomeHindi Newsक्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शोएब मलिक

    क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शोएब मलिक

    पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक अब वेस्टइंडीज की टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के बाद T20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। शोएब मलिक इस वक्त बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और वहां उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

    आपको बता दें T20 क्रिकेट के इतिहास में ओवरऑल क्रिस गेल है। पहले नंबर पर क्रिस गेल जिनके नाम 14562 रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर शोएब मलिक आ गए हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली का नाम सामने आता है।

    इन खिलाड़ियों के नाम है T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

    14,562 – क्रिस गेल (455 पारियां)

    13,010- शोएब मलिक (487 पारियां)

    12,454 – कायरन पोलार्ड (568 पारियां)

    11,994 – विराट कोहली (359 पारियां)

    11,807 – एलेक्स हेल्स (424 पारी)

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments