More
    HomeHindi NewsDelhi Newsएयर इंडिया की टूटी सीट पर बैठे शिवराज.. जताई नाराजगी तो कंपनी...

    एयर इंडिया की टूटी सीट पर बैठे शिवराज.. जताई नाराजगी तो कंपनी ने यह कहा

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब एयर इंडिया की फ्लाइट में उन्हें टूटी सीट पर बैठना पड़ा। शिवराज ने विमान यात्रा के दौरान एयर इंडिया पर टूटी हुई सीट आवंटित करने का आरोप लगाया था। केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर विमानन कंपनी के खिलाफ असंतोष जाहिर किया था। इसके बाद विमानन कंपनी को केंद्रीय मंत्री से माफी मांगनी पड़ी। एयर इंडिया ने कहा कि आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। कृपया निश्चिंत रहें कि हम भविष्य में ऐसी किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए इस मामले को ध्यान से देख रहे हैं।

    तकलीफ का करना पड़ा सामना

    शिवराज ने लिखा कि आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था। पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक एआई 436 में टिकिट करवाया था। मुझे सीट क्रमांक 8सी आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा तो सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। इस पर बैठना तकलीफदायक था। मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने जवाब दिया प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था। इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सहयात्रियों ने आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदलकर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं किसी और को तकलीफ क्यों दूं। मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा।

    नहीं सुधरा एयर इंडिया

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी। लेकिन ये मेरा भ्रम ही निकला। मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments