Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsT20 WC में प्लेइंग इलेवन में नहीं बन पाएगी शिवम दुबे की...

T20 WC में प्लेइंग इलेवन में नहीं बन पाएगी शिवम दुबे की जगह, कुछ ऐसी बन रही है टीम

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय और चार रिजर्व खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। रिजर्व खिलाड़ियों में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को जगह मिली है। रिंकू सिंह को 15 खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं मिल पाई है जो की काफी चौंकाने वाला फैसला भी है। और कहा जा रहा है कि रिंकू सिंह और शिवम दुबे के बीच किसी एक खिलाड़ी को चुनना था और शिवम दुबे को ऑलराउंडर होने के तौर पर चुन लिया गया है।

अब अगर भारत की प्लेइंग 11 T20 वर्ल्ड कप के लिए बनाई जाए तो शिवम दुबे की उसमें जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है। क्योंकि अगर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल पारी की शुरुआत करेंगे तो फिर शिवम दुबे की प्लेइंग 11 में जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है। इस आर्टिकल में हम आपको भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

कुछ इस तरह की बन रही है भारत की प्लेइंग इलेवन

T20 वर्ल्ड कप में अगर भारत की सलामी जोड़ी की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। अगर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते हैं तो नंबर तीन पर विराट कोहली खेलेंगे। नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव, नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर ऋषभ पंत नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं यह एक कॉबीनेशन बनता हुआ दिखाई दे रहा है।

इसके बाद गेंदबाजी में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग 11 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। तो इस पूरी टीम में प्लेइंग 11 में शिवम दुबे की जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है।

इस टीम में अगर शिवम दुबे की कहीं से भी प्लेइंग 11 में जगह बनानी है तो वह एक ही तरीके से हो सकती है कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करें और यशस्वी जयसवाल प्लेइंग 11 में ना खेलें। ऐसे में शिवम दुबे को मध्यक्रम में खिलाया जा सकता है।

कुछ इस तरह की हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments