More
    HomeHindi Newsशिंदे ने कहा-400 पार के चक्कर में हारे.. इस कारण भी हो...

    शिंदे ने कहा-400 पार के चक्कर में हारे.. इस कारण भी हो गई गड़बड़

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भाजपा-शिवसेना की हार का ठीकरा 400 पार के नारे पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि इस नारे को लेकर विपक्ष ने ऐसा माहौल तैयार कर दिया कि मोदी सरकार 400 पार गई तो संविधान बदल देगी, आरक्षण खत्म करदेगी। लोगों ने इसे दिमाग में रखा और फिर सब गड़बड़ हो गई। पीएम ने 10 साल मेहनत की, लेकिन इस कहानी से पूरे देश में नुकसान हुआ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments