भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, आचार संहिता लगने के साथ ही भ्रष्टाचार के स्मारक की हकीकत तार-तार होकर जनता के सामने आ रही है। जितना भी प्रयास कर लें परंतु शीश महल जो अरविंद केजरीवाल की विलासिता का स्मारक है उसे बचा नहीं सकते। आप का नेचुरल कैरेक्टर अराजकता पैदा करना है, इसलिए पीएम ने इन्हें आपदा कहा है।
शीश महल है विलासिता का स्मारक.. बीजेपी ने कहा-हकीकत हुई तार-तार
RELATED ARTICLES