Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsBusinessइस कंपनी के शेयर्स ने किया कमाल,47 रूपये से 2400 तक की...

इस कंपनी के शेयर्स ने किया कमाल,47 रूपये से 2400 तक की लगाई तूफानी छलांग

लम्बी अवधि में कैसे शेयर्स अपनी निवेशक की किस्मत पलट देते हैं इसका उदाहरण हैं ऑटो कंपोनेंट्स और इक्विपमेंट्स बनाने बाली कंपनी फिएम इंडस्ट्रीज के शेयर्स जिन्होंने पिछले कुछ साल में तूफानी तेजी हासिल की है। फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) के शेयर पिछले कुछ साल में 47 रुपये से बढ़कर 2400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 5100 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। फिएम इंडस्ट्रीज अब अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। फिएम इंडस्ट्रीज के शेयर 27 फरवरी 2024 को 2491.35 रुपये पर बंद हुए हैं।

कंपनी दे रही बोनस शेयर

फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) अपने निवेशकों को 11 के रेशियों में बोनस शेयर दे रही है। यानी कंपनी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 28 फरवरी 2024 है। फिएम इंडस्ट्रीज के शेयर बुधवार को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे। यह पहला मौका है, जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। इस स्मॉलकैप कंपनी का मार्केट कैप करीब 3280 करोड़ रुपये है।

ऐसा रहा शेयर्स का हाल

फिएम इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले कुछ साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 27 फरवरी 2009 को 47.10 रुपये पर थे। फिएम इंडस्ट्रीज के शेयर 27 फरवरी 2024 को 2491.35 रुपये पर बंद हुए हैं। फिएम इंडस्ट्रीज के शेयरों ने इस अवधि में 5189 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 455 फीसदी का उछाल आया है। इस अवधि में फिएम इंडस्ट्रीज के शेयर 449.55 रुपये से बढ़कर 2491.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2587.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1420.80 रूपये है।

नोट:शेयर बाजार जोखिम भरा होता है। ऐसे में किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments