Wednesday, July 3, 2024
HomeHindi NewsBusinessइस कम्पनी के शेयर ने एक साल में किया कमाल,180 फीसदी की...

इस कम्पनी के शेयर ने एक साल में किया कमाल,180 फीसदी की पाई रफ़्तार

शेयर बाजार में सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। मैन इंफ्रा के शेयर शुक्रवार 12 अप्रैल को 3 पर्सेट से अधिक की तेजी के साथ 218.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 180 पर्सेट से ज्यादा का उछाल आया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मैन इंफ्रा (Man Infra) के शेयरों में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मैन इंफ्रा के शेयर 270 रुपये तक जा सकते हैं।

मौजूदा लेवल से आ सकता है 28% का उछाल

घरेलू ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयरों का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए बाय रेटिंग दी है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने मैन इंफ्रा के शेयरों को 270 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, मौजूदा शेयर प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर करीब 28 पर्सेट और चढ़ सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हमने कंपनी की मजबूत प्रोजेक्ट पाइपलान, एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल और प्रोजेक्ट्स पूरा करने की शानदार क्षमता को देखते हुए शेयरों को बाय रेटिंग दी है।

मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयरों में पिछले 4 साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 1600 पर्सेट के करीब चढ़ गए हैं। मैन इंफ्रा के शेयर 9 अप्रैल 2020 को 12.43 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 अप्रैल 2024 को 218.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में मैन इंफ्रा के शेयरों में 180 पसेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 12 अप्रैल 2023 को 77.71 रुपये पर थे। मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयर 12 अप्रैल 2024 को 218.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 244.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 76.89 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments