Wednesday, July 3, 2024
HomeHindi NewsBusiness32 रूपये से 190 के पार,इस कंपनी के शेयर्स ने मचाया तूफ़ान

32 रूपये से 190 के पार,इस कंपनी के शेयर्स ने मचाया तूफ़ान

शेयर बाजार से मिली बड़ी अपडेट्स में अब इरेडा के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। इरेडा के शेयर सोमवार को 10 पर्सेट से अधिक की तेजी के साथ 192 रुपये पर पहुंच गए हैं। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (इरेडा) के शेयर शुक्रवार को 170.65 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़े अपडेट के बाद आया है।

इरेडा को डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज की तरफ से नवरत्न’ का दर्जा मिल गया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 215 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 49.99 रुपये है।

32 रूपये से 190 के पार

32 रुपये से 190 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर इरेडा के शेयरों का दाम आईपीओ में 32 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 23 नवंबर तक ओपन रहा। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (इरेडा) के शेयर 29 नवंबर 2023 को 50 रुपये के दाम पर बाजार में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इरेडा के शेयर 5 महीने में ही 190 रुपये के पार पहुंच गए हैं। 32 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले इरेडा के शेयर 440 पर्सेट से अधिक चढ़ गए हैं।

इस साल अब तक शेयरों में 80% से ज्यादा का उछाल

इरेडा के शेयरों में इस साल अच्छी तेजी आई है। इरेडा के शेयर इस साल अब तक 80 पसेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 104.65 रुपये पर थे। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (इरेडा) के शेयर 29 अप्रैल 2024 को 192 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं पिछले एक महीने में सरकारी कंपनी इरेडा के शेयरों में 35 पर्सेट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2024 को 142.65 रुपये पर थे, जो कि अब 192 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि नवरत्न का दर्जा हासिल करके कंपनी ने बड़ा मुकाम पा लिया है। अब कंपनी को देश और विदेश में कई ज्वाइंट वेंचर्स के लिए सरकार की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments