शेयर बाजार में इन दिनों रियल स्टेट कंपनी के शेयर आसमानी उछाल पर पहुँच रहे हैं। इनमे से ही एक केसर इंडिया के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेट के अपर सर्किट के साथ 2079.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। केसर इंडिया के शेयर पिछले एक साल में 1500 पर्सेट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी अब अपने निवेशकों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। केन्सर इंडिया अपने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर दे सकती है।
एक साल में जबरदस्त उछाल
केसर इंडिया (Kesar India) के शेयरों में पिछले एक साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 22 फरवरी 2023 को 125.85 रुपये पर थे। केसर इंडिया के शेयर 9 फरवरी 2024 को 2079.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 1553 पसेंट का उछाल आया है। केसर इंडिया के शेयर पिछले 6 महीने में 1088 पसेंट चढ़ गए हैं। इस अवधि में केसर इंडिया के शेयर 175 रुपये से बढ़कर 2079.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले एक महीने में ही कंपनी के शेयरों में 93 पर्सेट की तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 दिन में केसर इंडिया के शेयर 15 पर्सेट से अधिक चढ़ गए हैं।
मीटिंग में होगा बड़ा फैसला
बता दें केसर इंडिया ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 14 फरवरी 2024 को मीटिंग होनी है। इस बैठक में कंपनी के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे, कंपनी की अर्थोराइज्ड कैपिटल बढ़ाने और बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। यह पहला मौका है, जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। केसर इंडिया का मार्केट कैप 735 करोड़ रुपये के करीब है।
(नोट-शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आप मार्केट एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें )