Wednesday, July 3, 2024
HomeHindi NewsBusinessअनिल अम्बानी की कम्पनी के शेयर्स ने पकड़ी गजब की रफ़्तार,1 से...

अनिल अम्बानी की कम्पनी के शेयर्स ने पकड़ी गजब की रफ़्तार,1 से पहुंचे 23 के पार

शेयर बाजार में निवेशक ऐसे स्टॉक की तलाश में रहते हैं जो ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दें। ऐसे में अब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी बनी हुई है। रिलायंस पावर के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 5 पर्सेट की तेजी के साथ 23.23 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर शुक्रवार को भी अपर सर्किट पर थे। रिलायंस पावर के शेयर अपने हाई से 99 पर्सेट से ज्यादा टूटकर 1 रुपये पर आ गए थे। पिछले कुछ साल में कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी आई है और अब रिलायंस पावर के शेयर 23 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

इस एग्रीमेंट के बाद आई तेजी

रिलायंस पावर ने एक्सचेंज फाइ‌लिंग में बताया है कि डेट सेटलमेंट के लिए कंपनी और इसकी प्रमोटर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 14 मार्च 2024 को ICICI बैंक लिमिटेड के साथ सेटलमेंट एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। कंपनी की उधारी से जुड़े सारे दायित्वों का सेटलमेंट कर दिया गया है। इस एग्रीमेंट के बाद रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भी अच्छी तेजी आई है। रिलायंस इंफ्रा के शेयर शुक्रवार को 10 पर्सेट से अधिक की तेजी के साथ 237.25 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर सोमवार को भी 4 पर्सेट से अधिक की तेजी के साथ 247.10 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ऐसा रहा शेयर्स का हाल

रिलायंस पावर के शेयरों में अपने हाई से 99 पर्सेट से ज्यादा की गिरावट आई थी। कंपनी के शेयर 16 मई 2008 को 260.78 रुपये पर थे। रिलांयस पावर के शेयर लगातार टूटते हुए 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर जा पहुंचे थे। इधर, पिछले 4 साल में रिलायंस पावर के शेयरों में अच्छी रिकवरी हुई है।. कंपनी के शेयर 18 मार्च 2024 को 23.23 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले 4 साल में 1955 पर्सेट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 33.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.05 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments