Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsBusiness15 रूपये के शेयर ने किया मालामाल,निवेशकों को मिला 3000 फीसदी रिटर्न

15 रूपये के शेयर ने किया मालामाल,निवेशकों को मिला 3000 फीसदी रिटर्न

शेयर बाजार में एक स्टॉक ने निवेशकों को खुश कर दिया है। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने टेलीकॉम स्टॉक वैलेंटकम्युनिकेशंस पर बड़ा दांव लगाया है। दरअसल, कंपनी के जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में शंकर शर्मा का नाम शामिल है। इस खबर के बीच शुक्रवार को वैलेंट कम्युनिकेशंस में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा।

वैलेंट कम्युनिकेशंस उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है जिसे भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में वैलेंट कम्युनिकेशंस के शेयर की कीमत 60 प्रतिशत तक बढ़ गई है। वहीं, एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 175 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यह मल्टीबैगर टेलीकॉम स्टॉक मार्च 2020 में ₹15 प्रति शेयर के स्तर से नीचे आने के बाद रिकवरी के ट्रैक पर लौटा और अब शेयर की कीमत लगभग ₹463 है। यह 26 गुना रिटर्न को दिखाता है। वहीं, यह प्रतिशत के हिसाब से 3,000 फीसदी चढ़ चुका है। ब

52 हफ्ते का हाई

वैलेंट कम्युनिकेशंस शेयर ने 9 अप्रैल 2024 को 500 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। बीते साल मई महीने में शेयर की कीमत 137 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 352.65 करोड़ रुपये है। यह एक माइक्रो कैप कैटेगरी की कंपनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments