मुंबई और तमिलनाडु की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम संकट में थी लेकिन मुंबई की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर ने शानदार शतक जड़ दिया है। शार्दूल ठाकुर ने मात्र 89 गेंद में शानदार शतक जड़ा है।
शार्दूल ठाकुर की बात की जाए तो शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने मुंबई के लिए तब आए थे जब मुंबई की टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन हो गया था। उसके बाद आकर शार्दूल ठाकुर ने शतक जड़ा है।
शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए नॉवे नंबर पर आकर शतक जड़ा है। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के जड़े हैं। शार्दुल की पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 353 रन बना लिए हैं। मुंबई की तमिलनाडु के खिलाफ कुल बढ़त 207 रनों की हो गई है।