More
    HomeSportsBGT Seriesसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शमी ने दिखाया जलवा, क्या अब मिलेगी...

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शमी ने दिखाया जलवा, क्या अब मिलेगी BGT में जगह?

    बंगाल और चंडीगढ़ की टीम के बीच आज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बंगाल की टीम ने चंडीगढ़ की टीम को तीन रनों से हरा दिया है। और बंगाल की इस जीत के हीरो मोहम्मद शमी रहे हैं। क्योंकि मोहम्मद शमी ने सबसे पहले तो अपने बल्ले से 17 गेंद में 32 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। उसके बाद गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर एक सफलता हासिल की।

    क्या शानदार प्रदर्शन के बाद शमी को मिलेगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जगह?

    आपको बता दें मोहम्मद शमी ने पूरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। और आज तो उन्होंने बल्ले से भी दमदार प्रदर्शन करके दिखा दिया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या मोहम्मद शमी को अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का बुलावा आएगा? क्योंकि तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाना हैं और हर्षित राणा के खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को एक शानदार गेंदबाज की जरूरत है और मोहम्मद शमी उसे कमी को पूरा कर सकते हैं।

    लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अभी तक मोहम्मद शमी को टीम इंडिया का बुलावा नहीं आया है अभी भी उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं जबकि मोहम्मद शमी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments