More
    HomeHindi Newsपाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शाकिब के पास रहेगा हरभजन के...

    पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शाकिब के पास रहेगा हरभजन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

    बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम के बीच आज से रावलपिंडी के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम के बीच यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहेगा। ऐसे में दोनों टीमें हर हाल में जीत हासिल करना चाहेंगी। क्योंकि पाकिस्तान की टीम अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बनी हुई है।

    रावलपिंडी में खेले जाने वाले इस टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश की टीम के सबसे सफल ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर हर किसी की निगाहें रहेंगी। क्योंकि शाकिब अल हसन इस टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।

    हरभजन और डेनियल वेटोरी के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं शाकिब अल हसन

    बांग्लादेश की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 443 मैच की 480 पारियों में 703 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह इस मुकाबले में 9 विकेट हासिल कर लेते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 15वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। इस लिस्ट में वह हरभजन सिंह और डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रमश: 711 विकेट और 705 विकेट दर्ज हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments