बॉलीवुड में जब भी कोई फिल्म आने वाली रहती है,तो फिल्म के कलाकारों की आपस में एक अलग ही बॉन्डिंग देखने को मिलती है। अब बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनॉन अपनी अपकमिंग फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को लेकर अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। अभी हाल ही में फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया जा रहा है।
शाहिद और करती का वीडियो आया सामने
इन सब के बीच ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनॉन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में शाहिद कपूर ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद कृति सेनॉन और एक्टर दोनों की हंसी छूट गई। शाहिद कपूर और कृति सेनॉन का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है।
https://www.instagram.com/reel/C282B0fv37k/?utm_source=ig_web_copy_link
रोबोट को बचा लिया
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया इसी महीने बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं। फिल्म की रिलीज से पहले शाहिद कपूर और कृति सेनॉन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शाहिद कपूर और कृति सेनॉन एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान शाहिद कपूर कृति सेनॉन को एक पोल से टकराने के बचाते हुए नजर आए। जिसे देखने के बाद पैप्स ने कहना शुरू कर दिया आपने तो रोबोट को बचा लिया।
इस सनने के बाद कृति सेनॉन और शाहिद कपूर दोनों की हंसी छूट गई। कृति सेनॉन और शाहिद कपूर का ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट करते हुए नजर आए।